शाहरुख खान की फिल्म परदेश साल 1997 में आई थी, और इसका सबसे लोकप्रिय गाना ये दिल दीवाना अभी तक लोगो को काफी पसंद आता है। ऐसे में आपको ये बात काफी हैरना करने वाली है की इस गाने को शूट करने के लिए शाहरुख के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूस सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में बताई थी। फिल्म में महिमा चौधरी, अपूर्व अग्निहोत्री, अमरेश पूरी, आलोक नाथ, और हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकर काम करते नजर आए थे।दरअसल उन दिनों जब फिल्म की शूटिंग की जा रही थी, तो गौरी खान प्रेगनेंट थी। तो शाहरुख को दिल्ली जाना था। ऐसे में सुभाष ने अपनी निगम को ये गाना सिर्फ 2 दिन के अंदर गाने को कहा।गाना बनकर त्यार हो गया और सुभाष ने शाहरुख से कार के कुछ क्लोजअप सीन ही करवाएं। बाकी अगर अपने ध्यान से देखा हो गा तो गाने में ज्यादातर सीन दूर से लिए गए है।
previous post