फिल्म पुष्पा में आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंटवा मावा’ में डांस करने वाली सामंथा रूथ प्रभु को तो आप जानते ही होंगे. अब जल्द ही समांथा आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. आपको बता दें कि सामंथा की बॉलीवुड में बतौर लीड हीरोइन पहली हिंदी फिल्म होगी. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन फीमेल फेम अमर कौशिक करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सामंथा वेब सीरीज फैमिली मैन में नजर आई थीं. फिल्म की कहानी जिसमें आयुष्मान खुराना और सामंथा नजर आएंगे, बेहद डरावनी होगी. सामंथा इससे पहले हॉरर फिल्में कर चुकी हैंसामंथा इससे पहले तेलुगु हॉरर फिल्म राजू गरी गाड़ी 2 कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक समांथा की फिल्म की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म 2023 की दूसरी छमाही में रिलीज होने वाली है. चर्चा यह भी है कि समांथा ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म भी साइन कर ली है. यह फिल्म भी 2023 में लॉन्च होगी. समांथा के अक्षय कुमार के साथ करण जौहर की फिल्म साइन करने की भी चर्चा है.