आज के समय में स्मार्ट फोन हर किसी की जरूरत है, जिसके चलते इसको इस्तेमाल करने वाले लोग पूरा पूरा दिन मोबाइल की स्क्रीन के सामने बैठे के बीता देते है।ऐसे में फोन जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी है sim कार्ड का होना, क्युकी इसकी ही मदद से हम कॉल, मेसेज, इंटरनेट पर कुछ सर्च कर पाते है।ऐसे में एक बात ध्यान करने वाली है वो है sim card में एक तरफ छोटा सा कट लगा होता है। आखिर इसके पीछे की क्या वजह है। आईए जानते है।आज दुनिया भर में काफी सारी टेलीकॉम कंपनी है, और सभी कंपनी एक ही आकार के सिम कार्ड बनाती है। ऐसे में विदेशो में भी हम इस तरह के सिम कार्ड को देख सकते है। लेकिन आपको बता दे पहले सिम कार्ड चौकौर और नॉर्मल हुआ करते थे।लेकिन बाद में इसलिए इस तरह के सिम को बंद कर दिया गया क्युकी इस तरह के सिम मोबाइल में लोग उल्टा लगा देते थे, जिस वजह से कई बार लोगो में कन्फ्यूजन होती की सिम उल्टा लगा है या सीधा। जिस वजह से सिम की चिप भी खराब हो जाती थी।वही बात अबकी सिम कार्ड की करे तो अब साइड में कट टेलीकॉम कंपनी इसलिए देती है ताकि लोगो को कन्फ्यूजन न हो और लोग सुविधाजनक अपने सिम कार्ड को लगाना और निकलना सीख सके।ऐसे में फिर सभी टेलीकॉम कंपनी ने इस तरह के सिम कार्ड बनाना शुरू कर दिए।