संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) का आयोजन 4 सितंबर को देश भर में किया जाएगा। 400 वैकेंसी के लिए एनडीए II परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। इसके जरिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स एकेडमी में भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ने आवेदन किया है।
एनडीए एग्जाम पैटर्न
यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा में उम्मीदवारों से मैथ्स और जनरल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मैथ्स से 300 और जनरल एबिलिटी से 600 अंक के प्रश्न होंगे। जनरल एबिलिटी में इंग्लिश और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे।
जारी गाइडलाइन्स के बारे में जानिए
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
एनडीए परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर लगी फोटो धुंधली हो या न लगी हो तो चिंता की बात नहीं है। ऐसे उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लेकर जाना है।
उम्मीदवारों को अपने साथ ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाना है। इसके जरिए ही अटेंडेंट लिस्ट और ओएमआर आंसर शीट भरनी है।
एनडीए परीक्षा केंद्र परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले बंद हो जाएगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा 10 बजे से है। इसलिए उम्मीदवारों को किसी भी हालत में 9 बजकर 50 मिनट से पहले पहुंच जाना होगा।