रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ भारत समेत दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। ऐसे में ट्रेड पंडितों का कहना है कि रिकवरी तभी हो पाएगी जब फिल्म 25 करोड़ की ओपनिंग ले ले। रिलीज होने के बाद इसे अगले दो हफ्ते के लिए ओपन फील्ड मिल रही है। 16 सितंबर को करीब 8 फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन ये कम बजट की फिल्में हैं। साथ ही इसमें कोई बड़े सितारे भी नहीं हैं
ये फिल्में हैं ‘सरोज का रिश्ता’, ‘जहां चार यार’, ‘मोदीजी की बेटी’, ‘मिडिल क्लास लव’, ‘लव यू डेमोक्रेसी’, सिया’, ‘मट्टो की साइकिल’ और ‘जोगी’। इसमें से जोगी को छोड़कर सभी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। इस बीच, जूनियर एनटीआर ने बिग बी के बारे में कहा, की अमितजी की आभा हम सभी को प्रेरित करती रहती है।’ इस इवेंट में रणबीर ने वहां के लोगों को तेलुगु में संबोधित भी किया। उन्होंने तीन दिनों तक अभ्यास भी किया। इस मौके पर आलिया ने यह भी कहा, ‘फिल्म पर हमारा सफर 10 साल का था, हम अयान, करण के शुक्रगुजार हैं लेकिन राजामौली सर, तारक, नागार्जुन सर के बिना हमारा सफर अधूरा होता। नागार्जुन सर ने सेट पर एक राजा की तरह काम किया है।
‘ब्रह्मास्त्र’ के 11 हजार से ज्यादा टिकटों की हो चुकी है एडवांस बुकिंग
प्रदर्शकों का कहना है कि बाकी फिल्मों को मिश्रित स्क्रीन मिली है। ऐसे में ‘ब्रह्मास्त्र’ को दो हफ्ते का समय मिला है। इसलिए अगर फिल्म अच्छी है और दर्शकों को पसंद आती है तो मैक्स को 300-400 करोड़ की फिल्म की लागत वसूल करने का समय मिलेगा। रिलीज से पहले वीकेंड के लिए 10 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मेकर्स इसे दक्षिण भारत में भी बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।शूटिंग के दौरान बिग बी ने अयान से कहा- ‘भाई साहब! मैंने अपने जीवन में इतने रीटेक कभी नहीं किए’ औकेन के अनुसार, “अयान मुखर्जी को शूटिंग के दौरान बहुत सारे रीटेक लेने की आदत है। अगर उनके दिमाग में कुछ भी बदलता है, तो वह फिर से रीटेक लेना शुरू कर देते हैं। यहां तक कि जब पूरी कास्ट यह सोचती है कि आखिरी टेक हो गया है, तो वे कहते हैं कि एक और टेक करना चाहिए। इतने रीटेक लेने पर बिग बी ने ये भी कहा कि भाई! मैंने अपने जीवन में इतने रीटेक कभी नहीं दिए जितने तुम मुझे बना रहे हो।’