टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता शो की दया को हर कोई जानता है। ऐसे में शो में काफी तरह के कलाकार होने के बाद भी ज्यादातर लोग दया और जेठा के फैन है। शो में दया की एक्टिंग सबको हसा देती है।लेकिन कुछ समय से दिशा बकानी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगो को यकीन नहीं हो रहा है शो में ट्रेडिशनल साड़ी में दिखने वाली दया वायरल वीडियो में बिकिनी टॉप और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही है। जिसके बाद से लोगो को विश्वास नही हो पा रहा है की यही दया बेन है।वैसे आप को बता दे उनकी ये वीडियो काफी पुरानी है, जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो नही आता था। अपने स्ट्रगल के दिनो में दिशा वकानी ने छोटी मोटी फिल्मों में एक्टिंग की थी।लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोगो ने उनको जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में कुछ यूजर्स का कहना है की दिशा अपने संस्कार भूल गई है।