ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर स्टार और हैंडसम हंक जो आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनो को लेकर काफी सुर्खियों में रहते है। ऐसे में उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ऋतिक रोशन एक शो के दौरान अपने फैंस के पांव छुते नजर आ रहे है और तो और मस्ती करते हुए भी।ये वीडियो विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किया है।https://www.instagram.com/reel/ChxlX8dKOKj/?utm_source=ig_web_button_share_sheetवीडियो में ऋतिक रोशन के फैंस उनके पांव छुते है तो तुरंत ऋतिक भी फैंस के पांव छू लेते है और उसे गले लगाते है और वीडियो यही पर खत्म हो जाती है। वीडियो की लिंक ऊपर है आप देख सकते हैं।वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे है, तो कुछ लोग उन्हे ट्रोल करने से बच नहीं रहे।दरअसल बीते दिन ऋतिक ने महाकाल थाली की एड करके काफी कुछ खरी खोटी सुनना पड़ा था।