जे. एम. फिल्म्स स्टूडियो की प्रस्तुति गणेश वंदना “सिद्धि विनायक” संकट हारी गाना यूट्यूब पर हुआ रिलीज
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर
गणेश चतुर्थी के अवसर पर जे. एम. फिल्म्स स्टूडियो के बैनर तले तैयार किया गया गाना गणेश वंदना “सिद्धि विनायक” संकट हारी यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है इस गाने में एक बार फिर से आपको सिंगर एम जावेद और अभिनेता अजय कुबेर की जोड़ी देखने को मिलेगी इससे पहले आपने इस जोड़ी को बहुत ही फेमस भजन “भजले प्यारे” में खूब पसंद किया और खूब प्यार दिया । इस गाने को अपनी आवाज और म्यूजिक से सजाया है सिंगर एम जावेद ने अजय शर्मा फर्रूखाबादी ने इसके बोल लिखे हैं इस वीडियो के डायरेक्टर शोएब खान और रघु हैं और सिनेमेटोग्राफर जुबेर शैख हैं इस गाने में एम जावेद , अजय कुबेर , जिया तुलशानी, बाल कलाकार पियूष मंदान , सतीश अग्रवाल, संजय राय , नंदलाल घुड़शेले , ललित रावत ने भूमिका निभाई है कास्टिंग अजय सिंह चंदेल ने की है।