साउथ के फिल्म निर्माता रविंद्र चंद्रसेखरण ने साउथ की एक्टर महालक्ष्मी से की शादी। दोनो की शादी में घर के सदस्य और करीबी मित्र की मौजूदगी में दोनो ने शादी की और इनकी ये तस्वीरे जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महालक्ष्मी ने अनिल से शादी की थी, जिनसे उनको एक बेटा भी था। कुछ कारणों की वजह से दोनो ने तलाक ले लिया । इसके बाद से महालक्ष्मी की शादी की तस्वीरे जमकर वायरल हो रही है।उन्होंने ने बताया था की उनकी रविंद्र से मुलाकात उनकी ही फिल्म विड्यूम वराई कथारी में अभिनय के दौरान हुई थीं उन्होंने शादी की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा की आप मेरी जिंदगी में आए… मै बड़ी भाग्यशाली हु, मुझे आपका प्यार और स्नेह चाइए। लव यू अम्मूवही महालक्ष्मी ने कई तरह के धारावाहिक में काम किया है जैसे (चेल्लामय, ऑफिस, आरसी, थिरु मंगलयाम,यममिरुक्का ) जैसे शो में काम किया है।रविंद्र चंद्रशेखर ने भी कई तरह की फिल्मों का निर्माण किया है।