एक्टर सलमान खान ने इस बार गणेश चतुर्थी का उत्सव अपनी बहन के घर मनाया। सलमान की बहन अर्पिता हर साल गणपति उत्सव धूम धाम से मानती है। इस बार भी सलमान खान अपनी बहन के घर पहुंचे गणपति उत्सव मनाने।सलमान बीते दिन बुधवार को अपनी बहन अर्पिता की e घर गणपति उत्सव में पहुंचे, जहा उनकी आरती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।यह सलमान खान व्हाइट शर्ट ब्लू पैंट और ब्लैक शू में काफी हैंडसम दिख रहें थे।सलमान खान आरती के दौरान उनके बगल में खड़े लड़के को देखकर मुस्कुराए और फिर आरती करने लगे, ऐसे में सलमान की बहन और जीजा अर्पिता और आयुष की भी तस्वीर में आरती करते देखा जा सकता है।गणपति उत्सव के दौरान सलमान गानों पर नाचते भी नजर दिखाई दिए। ऐसे में इस समारोह में सलमान खान की मां सलमा वेदी भी नजर आई। समारोह में बड़े बड़े कलाकार ने शिरकत की।