कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल को कौन नहीं जानता है, ऐसे में मनीष पॉल के घर बप्पा का स्वागत किया गया।मनीष और उनकी बेटी दोनों ने बप्पा का स्वागत किया।मनीष और उनकी बेटी स्याशा पॉल को जब कैमरे में कैप्चर किया गया तो फैंस देख हैरान हो गए।इसी दौरान मनीष पॉल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे मनीष पॉल फोन पर बात कर रहे है और उनके साथ उनकी बेटी है, जिसका वो हाथ पकड़कर अंदर चले जाते है।मनीष पॉल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनो को लेकर काफी सिक्योर रहते है। ऐसे में कुछ इवेंट में ही उनको एक साथ देखा जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन मनीष और उनकी बेटी ने मैचिंग आउटिफिट वियर किया था।वीडियो के वायरल होने के बाद लोगो ने तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें एक यूजर्स ने कहा की मनीष की इतनी बड़ी बेटी है, यकीन होना मुश्किल है।तो वही अन्य ने कहा मनीष की बेटी काफी सुंदर है… और मनीष भी।
previous post