बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु जब से सोशल मीडिया पर मां बनने की खबर शेयर की हैं तब से चर्चा में हैं. इन दिनों बिपाशा अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर अपने अपकमिंग बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.इस बीच बिपाशा बसु की गोद भराई सेरेमनी हुई. समारोह का आयोजन अभिनेत्री के घर पर किया गया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गोद भराई सेरेमनी से लेकर एक्ट्रेस के पहनावे तक बंगाली रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिली. इतना ही नहीं, इस समारोह की हर रस्म भी बंगाली संस्कृति के अनुसार ही की गई. बिपाशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोद भराई की तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में बिपाशा मां ममता के साथ नजर आ रही हैं, उन्होंने लिखा कि वह कैसे अपनी मां के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं.