: 18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया था. सोशल मीडिया पर खास तौर से सेलिब्रेट किए गए बर्थडे की नई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. बीते दिनों निक जोनस ने अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक पोज में तस्वीरें शेयर की थीं, अब निक के फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका मस्ती भरे आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं निक अपनी सास मधु चोपड़ा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा पर्पल कलर की ड्रेस में डाइनिंग टेबल पर बैठी नजर आ रही हैं. निक जोनस के साथ एक किसिंग पूल पार्टी बर्थडे सेलिब्रेशन के सारे रंग दिखा रही है. इसके बाद प्रियंका रेड कलर की ड्रेस में बीच पर रेत में नंगे पांव डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी मां मधु चोपड़ा अपने दामाद निक जोनस के साथ रेड कलर के कुर्ते और ब्लैक कलर की लेगिंग में डांस करती नजर आ रही हैं. मधु भी नंगे पांव नजर आ रही हैं जबकि निक ने प्रिंटेड नाइट सूट और जूते पहने हैं.