15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस बस कुछ ही दिन दूर है, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां देश की आजादी का जश्न मनाने की तैयारी में हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से ‘हर घर त्रिरंगा’ शीर्षक से एक गाना साझा किया है. आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, लेखक, क्रिकेटर, खिलाड़ी, फिल्मी सितारे आदि 1 अगस्त से सोशल मीडिया पर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए 500 हस्तियों से संपर्क किया है. खास बात यह है कि 13 से 15 अगस्त तक वही सेलिब्रिटी तीन दिवसीय सेल्फी विद ट्रिकलर कैंपेन में सभी को विश करेंगे. ‘हर घर त्रिरंगा’ को दिग्गज गायक सोनू निगम और गायिका आशा भोंसले ने गाया है.इस गाने में बिग-बी के अलावा अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अक्षय कुमार, अभिनेता प्रभास, कीर्ति सुरेश, स्पोर्ट्स आइकॉन नीरज चोपड़ा समेत कई हस्तियां नजर आ रही हैं. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘हर घर त्रिरंगा’ शेयर करते हुए लिखा ‘टी 4,366- तिरंगा मेरा गौरव, तिरंगा मेरी आत्मा तिरंगा मेरी पहचान तिरंगा मेरा सब कुछ. इसके साथ ही उन्होंने हर घर में तिरंगा फहराने की भी अपील की है.
previous post