बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार को यूं तो किसी भी तरह की कमी नही है, न पैसों की, न फिल्मों की ऐसे में अक्षय कुमार का एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।उन्होंने ने कहा में पोजीशन गेम से दूर रहता हु, मुझे नंबर वन की रेस में आना पसंद नही है, मुझे सिर्फ अपने काम को करना पसंद है।उन्होने ने कहा मुझे रेस का घोड़ा बनना पसंद नही है, मैं फिल्म इसलिए नही करता की मुझे किसी से आगे निकलना है, फैंस के दिल में जगह बनाने के लिए काम करता हु।असल में ये सब तब हुआ जब अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन। के लिए इंदौर आए थे। उनकी ये फिल्म आगमी दिन 11 अगस्त को सिनेमा हॉल में रीयल होगी, जिसकी टक्कर अमीर की लाल सिंह चड्ढा से होगी।इन्ही सबको देखते हुए अक्षय कुमार ने आमिर की फिल्म को भी देखने के लिए कहा और बोला की दोनो फिल्म अच्छा है आप दोनो फिल्म को प्यार दे।