बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को अब अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने का लायसेंस जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को हत्या के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी सिलसिल में सलमान खान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से मुलाकात कर हथियार रखने के लिए लाइसेंस का आवेदन दिया था, जिसके बाद अब उनके इस एप्लिकेशन को स्वीकार कर लिया गया है। सलमान अब अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रख सकते है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सलमान की टीम की तरफ से कमिश्नर ऑफिस से आर्म लाइसेंस को कलेक्ट कर लिया गया है। गौरतलब है कि धमकी भरा लेटर मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी, वहीं एक्टर भी अपनी सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। 22 जुलाई को उन्होंने अपने पास निजी बंदूक रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदिन दिया था, जिसे अब पुलिस द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि सलमान अब बुलेट प्रूफ कार में चलेंगे।