बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों सिंगर सबा आजाद को डेट करने की वजह से चर्चा में हैं. इसके अलावा उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. सुजैन अभिनेता अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. अर्सलान और सुजैन को कई बार साथ में पार्टी करते देखा गया है. वहीं सुजैन अर्सलान के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. अब सुजैन अर्सलान के साथ एक नया वीडियो सामने आया है जो उनके वेकेशन का है.सुजैन ने अर्सलान पर बरसाया प्यारसुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर अर्सलान गोनी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से प्यार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को सुजैन और अर्सलान की रोमांटिक तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ने वेकेशन एन्जॉय किया. वे एक साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. लाइक के साथ ही लोग कमेंट कर उनकी जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. प्रीति जिंटा समेत अन्य सेलेब्स भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.