बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फीस के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की सफलता के बाद फीस बढ़ाना सामान्य बात है. हालांकि, फीस इतनी अधिक नहीं होनी चाहिए कि कोई इस पर विश्वास न करे. पिछले महीने दावा किया गया था कि ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाकर 35-40 करोड़ रुपये कर दी है.कार्तिक ने कहा, ‘डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स सिर्फ एक एक्टर के नाम पर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और पूरी टीम की वजह से बेचे जाते हैं. उनकी कीमत ज्यादा होने से फीस बढ़ाना सामान्य है. जब आप कोई फिल्म बना रहे हों तो फिल्म पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो जितना हो सके प्रेशर कम रखें. वह इस पर विश्वास करते हैं.हर किसी के पास है सफलता का ग्राफकार्तिक ने आगे कहा कि हर किसी के पास सफलता का ग्राफ होता है. यह केवल अभिनय के पेशे में ही नहीं, बल्कि हर पेशे में सच है. हर पेशे में आगे बढ़ना चाहता है. ऐसा ही होता है, है ना? हालांकि, गलत तब होता है जब फिल्म दबाव में होती है. जब कोई फायदा नहीं होता है और आप फीस बढ़ाते हैं, तो आप गलत हैं. एक संतुलन जरूरी है. फीस इतनी मत बढ़ाओ कि यह अवास्तविक लगे.
—————————————————