VFX Career In India: वीएफएक्स यानी कि विजुअल इफेक्ट्स का फील्ड उभरता हुआ एक शानदार करियर ऑप्शन है। आपने फिल्मों में बादलों के बीच उड़ते हुए हीरो, हेरोइन, हवा में उड़ती हुई कारें, खतरनाक जानवरों से लड़ते हुए इंसान, भूकंप के कारण गिरती हुई बड़ी- बड़ी बिल्डिंग, आसमान में क्रेश होता हुआ प्लेन तो जरूर देखा होगा। यह सब VFX Visual Effects का कमाल है। ये रोमांचक और खतरनाक सीन वीएफएक्स एनीमेशन की मदद से ही सम्भव हो पाते हैं। जिन लोगो को इस तरह के काम मे रुचि है तो ऐसे लोगों के लिए Visual Effects काफी अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है।
वीएफएक्स कोर्स क्वालिफिकेशन (VFX Course qualification)
वीएफएक्स के फील्ड में करियर बनने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद वीफएक्स में सर्टिफिकेट, डिग्री और डिप्लोमा जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 6 माह और डिप्लोमा कोर्स 12 से 15 माह तथा बैचलर डिग्री 3 साल और मास्टर डिग्री की ड्यूरेशन 2 साल होती है। इन कोर्स की फीस 70 हजार से लेकर 1लाख प्रतिवर्ष के बीच होती है।