साउथ स्टार सिद्धार्थ और बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के अफेयर की खबरे सामने आ रही हैं। इसी बीच बांद्रा के एक सैलून से अदिति के बाद सिद्धार्थ को निकलते देखा गया। इस दौरान जब पपराजी ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश करि तो सिद्धार्थ उन पर बरस पड़े। विडिओ में देखा जा रहा है की अभिनेता ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। हरी टी-शर्ट, काली जींस पहने सिद्धार्थ ने गॉग्लस लगाया हुआ था। वे काफी तेजी से अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे। पपराजी के फोटो लेने से उन्हें बहुत इरीटेशन हो रही थी।
वे नहीं चाहते थे कोई उनकी फोटो क्लिक करे। सिद्धार्थ ने पपराजी से कहा भी कि उन्हें ये सब जमता नहीं है। वे उनकी फोटोज़ न खींचा करें। अगली बार वे इस बात को तमीज़ से नहीं बोलेंगे। इस बीच, महा समुद्रम में सिद्धार्थ और अदिति के ऑन-स्क्रीन रोमांस को लोगों ने काफी पसंद किया है। खबर है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। हालांकि अभी तक इसी आधारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल फिल्म समुद्रम की शूटिंग के वक्त दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थी। अब ये रिश्ता आगे कितना जाता है ये आने वाला वक्त ही बता पाएगा।