रितेश देशमुख बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर जिन्होंने हर तरह की फिल्मे की है, चाहे वो कॉमेडी फिल्में हो या रोमांटिक और उनकी फिल्मों को लोग पसंद भी खूब करते है। ऐसे में रितेश देशमुख ने सेक्स कॉमेडी फिल्म भी की है और वो भी 1 या 2 नही 5 फिल्मे ।सेक्स कॉमेडी फिल्म करने को लेकर रितेश कहते है मुझे ऐसी फिल्में करने में कोई जीझक नही होती है।उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था मैंने किसी भी एक्टर के मुकाबले सेक्स कॉमेडी वाली फिल्मे ज्यादा करी हैं। एक एक्टर होने के नाते आपका ये काम है और मैने कभी नहीं सोचा की इस तरह को फिल्मों को करने से। मेरे बच्चे या मेरे माता पिता क्या कहेंगे।जबकि जब मैंने इस तरह की फिल्मे की तब मेरे पिताजी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे।
रितेश देशमुख ने आगे बताया की मेरे बच्चे अभी नहीं जानते की ममैं एक सुपरस्टार हु और फिल्मों में काम करता हु। कई बार जब पेपराजी मेरी फोटो खींचते है तो बच्चे समझ नही पाते ऐसा क्यों कर रहे है।उन्होंने आगे कहा लोकप्रियता सिर्फ टेंपररी है और ये एक भ्रम है इसलिए सादगी भरी जीवन जीना ही सही है।वही बात करे उनकी फिल्मों की तो लास्ट टाइम वो बागी 3 में टाइगर के भाई का किरदार में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म काककूदा,विस्फोट, प्लान A प्लान B और मिस्टर मम्मी में नजर आएंगे।