कार्तिक आर्यन के सितारे सातवें आसमान पर है, ऐसे में भूल भुलैया की सक्सेस के बाद कार्तिक के पास फिल्मों की कमी नही है। लगातार फिल्मों के सक्सेस के बाद कार्तिक अब बॉलीवुड में लीडिंग स्टार के लिए जाने जाते है। हालाकि आज की सफलता के लिए कार्तिक ने काफी संघर्ष किया है। हाल ही में कार्तिक ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनो की बात की और कुछ किस्से शेयर किए।उन्होंने ने बताया की फिल्म प्यार का पंचनामा के सक्सेस के बाद रेड कार्पेट इवेंट में वो लिफ्ट लेकर जाते थे ।उन्होंने ने आगे बताया जब में फिल्म इंडस्ट्री में आया तब मेरे पास कोई गाड़ी नहीं थी। प्यार का पंचनामा के बाद मैने थर्ड हैंड गाड़ी खरीदी, जिसकी कीमत 60,000 रुपए थी। ऐसे में उस थर्ड हैंड कार में भी बहुत प्रोब्लम थी, उसका दरवाजा कई बार बंद नहीं होता था।ये कार मैने इसलिए ली क्युकी में इवेंट में टैक्सी या बाइक पर लिफ्ट लेकर जाता था।वैसे कार्तिक ने काफी ऑडिशंस दिया लेकिन प्यार का पंचनामा वो फिल्म थी, जो कार्तिक के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित रही। ऐसे में कार्तिक ने डीवीई पाटिल की परीक्षा को पास की, घरवालों को कहा मुझे पढ़ने का मन नहीं एक्टिंग करनी है।ऐसे में जब प्यार का पंचनामा के ऑडिसेंस के लिए लव रंजन के ऑफिस में कार्तिक उनकी मम्मी और चाची साथ गए थे।जब कार्तिक किसिंग सीन का ऑडिशंस दे रहे थे तब उनकी मम्मी और चाची हैरान हो गए।
previous post