टीवी पर नाम कमाना कोई छोटी मोटी बात नहीं. वहीं नाम कमाने के बाद उस नाम को बरकरार रखना और भी मुश्किल है. लेकिन टीवी की कुछ हसीनाएं 20 साल की उम्र में ही ये चमत्कार कर रही हैं. इनमें जन्नत जुबैर से लेकर अनुष्का सेन तक का नाम शामिल है.
Jannat Zubair: जन्नत जुबैर को टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस कहें तो कुछ गलत ना होगा. महज 20 साल की इस हसीना का नाम भला कौन नहीं जानता. 13 टीवी शो में नजर आ चुकीं जन्नत कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. पिछले 10 सालों से टीवी पर जन्नत जा जलवा बरकरार है. इन दिनों ये हसीना खतरो के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं.
Avneet Kaur: अब इनके बारे में हम क्या कहें. ये हसीना महज 20 साल की हैं लेकिन इतनी सी उम्र में ही इनकी बोल्डनेस के चर्चे खूब होते हैं. अवनीत कौर जैसे ही कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो देखने वालों के पसीने छूट जाते हैं. इन दिनों अवनीत स्टारडम को खूब इन्जॉय कर रही हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अवनीत जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बतौर फीमेल लीड नजर आने वाली हैं.
Anushka Sen: बालवीर जैसे शो में नजर आ चुकीं अनुष्का सेन भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. महज 19 साल की ये हसीना भी किसी से कम नहीं. 2009 में करियर शुरू करने वालीं अनुष्का बीते साल खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं वो इस शो की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट थीं.
Reem Shaikh: 19 साल की रीम शेख की सादगी लोगों का दिल वैसे ही लूट लेती है उस पर से उनकी अदाएं मानो सब पर भारी. टीवी की इस एक्ट्रेस के जलवे भी किसी से कम नहीं. रीम कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो फनाह इश्क में मरजावां सीरियल में लीड रोल प्ले कर रही हैं.