बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और सलमान का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। एक वक़्त था जब यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे और फ़िल्मी गलियारों में इनके मोहब्बत के चर्चे आम थे। लेकिन हर अच्छे वक़्त के बाद इनके जिंदगी में भी बुरा वक़्त आया। दोनों के बीच दूरियां बढ़ती रहीं और आखिरकार ऐश्वर्या ने सलमान से रिश्ता तोड़ लिया। दरअसल सलमान खान के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला ऐश्वर्या राय ने तब लिया जब उन्हें पता चला की सलमान उन्हें धोखा दे रहे है।
अब सालों बाद एक बार फिर ऐश्वर्या के मुँह से सलमान का नाम निकला है। दरअसल एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या से सवाल किया गया फिल्म महोब्बतें में उनकी और शाहरुख की जोड़ी बहुत कम देर के लिए दिखी लेकिन उनके फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद आई। लेकिन फिल्म जोश में वे शाह रुख की बहन के रूप में बहुत ही कम समय के लिए दिखाई दीं इसका एक कोई अफसोस है क्या? जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैं शुरू से ही मंसूर के साथ काम करना चाहती थी और शुरू में आमिर और सलमान को इस कास्ट में शामिल किया गया था,बाद में इस बदल दिया गया था।
कई साल बाद ऐश्वर्या के मुंह से सलमान का नाम सुनना लोगों को बहुत पसंद आया। ऐश्वर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।