बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार है जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ऐसे में हर कोई उन से अपने एड की एडवरटाइजिंग करवाना चाहता है। इसी लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान का भी नाम है कई तरह के एड के करोड़ों रुपए चार्ज करते है। और सलमान खान पेप्सी से लेकर पान मसाला तक के एड में काफी मोटा पैसा चार्ज करते है।ऐसे ही एक किस्सा बिज़नेसमैन और शो शार्क टैंक के जज अश्नीर ग्रोवर ने सलमान खान के बारे में बताया। अश्निर ने कहा मुझे मेरी कंपनी भारत पे के लिए सालमन खान को ब्रांड एंबेसडर लेना था ।लेकिन एड का बजट काफी कम होने के कारण मैंने सलमान खान के मैनेजर से फीस कम करने के लिए बात कही। ऐसे में भाईजान के मैनेजर ने कहा आप भिंडी खरीदने आए हो क्या? जो इतना मोल भाव कर रहे हो।ये किस्सा उन्होंने एक कॉलेज इवेंट में बताया और कहा साल 2019 में सलमान को अपने एड में लेना काफी बड़ी बात थी। और उन्होंने ऐसे इसलिए लिया ताकि लोगो को विश्वास हो सके इस छोटी कंपनी पर।इसलिए मैने सलमान को ब्रांड एंबेसडर के लिए राजी किया।मेरी कंपनी का बजट 100 करोड़ था, ऐसे में सलमान को एड के लिए 7.5 करोड़ देना फिर एड की शूटिंग के लिए 23 करोड़ और फिर उस एड को चलाना कुल मिलकर 20 करोड़ का खर्चा आ रहा था। मैने सलमान भाई से कहा बजट कम है तो सलमान भाई 4.5 करोड़ में मान गए।