बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश 2022 इवेंट में एक-दूसरे से मिले, शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सितारों का जमावड़ा दिखा. लेकिन आदित्य रॉय कपूर और रणबीर कपूर की मुलाकात ने सभी का ध्यान खींच लिया. दोनों सितारे एक-दूसरे से ऐसे मिले जैसे सालों बाद किसी मेले में बिछड़े भाई एक-दूसरे से मिले हों, रणबीर कपूर ने आदित्य के गाल पर जोरदार किस किया.बेस्ट फ्रेंड का रोल निभा चुके हैं रणबीर-आदित्यआपको बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने बेस्ट फ्रेंड का रोल प्ले किया था. दोनों जब एचटी इंडिया मोस्ट स्टाइलिश 2022 में एक-दूसरे से मिले तो सभी की यादें ताजा हो गईं. आदित्य रॉय कपूर ने ब्राउन कलर का सूट पैंट पहना था जबकि रणबीर कपूर ब्लू कलर के चेकर्ड सूट में थे.रणबीर ने आदित्य को गाल पर किस कियारणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने जैसे ही एक-दूसरे को देखा, दोनों एक-दूसरे की तरफ बढ़ गए. रणबीर कपूर ने आदित्य रॉय कपूर को कसकर गले लगाया और एक दूसरे के गाल पर किस किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.