अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा किसी भी एक्टर को मरने के बाद ही क्यों पहचान मिलती है। सुशांत सिंह राजपूत के बारे में उनका कहना था की जो कदम उन्होंने उठाया बहुत से लोगो को ऐसा ख्याल आता है।
गौरतलब है नीतू चंद्रा ने अपने कॅरियर की शुरुआत मशहूर डायरेक्टर ‘प्रियदर्शन’ कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ से की थी। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नीतू चंद्रा एयर होस्टेस स्वीटी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया, राजपाल यादव और जॉन अब्राहम को भी अहम किरदार में देखा गया था। इस फिल्म की सफलता के बाद में नीतू चंद्रा को ट्रैफिक सिग्नल, वन टू थ्री, ओए लकी लकी ओए, अपार्टमेंट और 13बी जैसी फिल्मों में देखा गया। बॉलीवुड के 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ काम करने के बाद भी नीतू चंद्रा को बॉलीवुड में काम नहीं मिला। एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें मन में खुदकुशी करने के ख्याल आने लगे थे।
एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया उन्होंने बताया कि मुझे एक ऑफर मिला था, जिसमें मुझे बताया गया था कि, मुझे एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी बनना होगा और इसके लिए मुझे 25 लाख रुपए प्रति महीने सैलरी के रुप में मिलेंगे। मेरे पास न तो पैसे थे और न ही काम। मैं बहुत परेशान हो गई थी। इतना काम करने बाद भी मैं अनवान्टेड महसूस कर रही थी।
नीतू की लव लाइफ की बात करें, तो उन्होंने एक्टर रणदीप हुड्डा को काफी समय तक डेट किया था। करीब तीन साल तक डेट करने के बाद ये कपल अलग हो गया था।