ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है. लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘नागिन 6’ की एक्ट्रेस महक चहल भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बहाने महक के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए गए. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फ्रॉड को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महक चहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें गुरुग्राम के लिए पार्सल भेजना था. इसी वजह से महक ने 12 जुलाई को इंटरनेट पर ऑनलाइन कुरियर भेजने के विकल्प तलाश रही थी. महक ने कहा कि इसके बाद उन्हें फोन आया. उसने कहा कि वह एक बड़ी कूरियर कंपनी से फोन कर रहा है. अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि उसने उस साइट पर 10 रुपये में पंजीकरण कराया था जिसके बारे में फोन करने वाले ने बात की थी. मुझे ऑनलाइन कूरियर शिपिंग के लिए भुगतान करना पड़ा. बाद में जब उस शख्स ने महक से पेमेंट के बारे में बात की तो उसने गूगल पे मांगा, लेकिन पेमेंट नहीं हुआ.जब भुगतान नहीं हुआ, तो उस व्यक्ति ने महक को एक लिंक भेजा और कहा कि आपको 20 सेकंड में ओटीपी मिलेगा तो भुगतान हो जाएगा. हालांकि महक को लिंक मिलते ही उनके खाते से 49 हजार रुपये गायब हो गए. जब महक को पता चला कि उसे ठगा गया है, तो उसने तुरंत अपने बाकी कार्ड और बैंक खाते सील कर दिए.
previous post