बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में हैं. ललित मोदी ने गुरुवार शाम सुष्मिता से अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. सुष्मिता और ललित के अफेयर की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. इस बीच आज हम आपको दोनों के परिवार के बारे में जानकारी देने वाले हैं.सुष्मिता का उनके भाई राजीव सेन से अच्छा बनता था. उनके भाई राजीव सेन की शादी चारु असोपा से हुई है उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम जियाना है. सुष्मिता सिंगल मदर हैं और उनकी 2 बेटियां रेने और अलीशा हैं.सुष्मिता के माता-पिता के साथ उनके पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल को भी याद करना जरूरी है क्योंकि वह सुष्मिता के परिवार के बहुत करीब हैं. शॉल सुष्मिता की बेटियों के भी काफी करीब हैं.अब ललित मोदी की बात करें तो ललित मोदी की शादी 1991 में मीनल मोदी से हुई थी, मीनल उनकी मां की दोस्त थीं और उनसे 10 साल बड़ी थीं, इसलिए परिवार को यह मंजूर नहीं था. इस शादी से ललित मोदी को 1 बेटा और 1 बेटी है. ललित मोदी और मीनल मोदी का वैवाहिक जीवन सुखी था लेकिन बाद में मीनल की कैंसर से मृत्यु हो गई थी. अभी कुछ समय पहले ही ललित मोदी की बेटी की शादी हुई है और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं. जिसमें ललित मोदी अपनी बेटी और दामाद के साथ नजर आ रहे हैं और आलिया मोदी इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि कोई भी उनकी खूबसूरती का दीवाना हो सकता है. ललित मोदी अपने दोनों बच्चों के बेहद करीब हैं.