बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान का एक सपना रह गया अधूरा। इस बात का खुलासा इरफान की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया। इरफान खान की एक्टिंग का जोड़ नही, आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मे और वीडियो देखकर ये भूल जाते है की इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे।कुछ दिनों पहले इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमे उनका छोटा बेटा केले के गुच्छे लिए है। फोटो के कैप्शन में सूतापा ने लिखा की पहले जब आप फार्म से आम और केले लेकर घर आते थे, अब आपका बेटाभी केले का गुच्छा लिए एक दम बाजार में केले बेचने वाला किसान लगा रहा है। सुतापा ने आगे लिखा इरफान खान एक शहरी किसान बनना चाहते थे।इरफान खान की साल 2020, 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में आए दिन उनकी पत्नी सुतापा उनको याद करते हुए उन से जुड़ी फोटो और वीडियो अपलोड करती नजर आती है। वही बॉलीवुड के सितारे भी उनकी याद में कई बार गमगीन हो जाते है।इरफान खान बॉलीवुड के चमकते सितारे में से एक थे, और उनकी एक्टिंग का तोड़ नहीं। इरफान खान सबके के दिल में आज भी जिंदा है।