IPL के पूर्व चेयरमैन और कमिश्नर रह चुके ललित मोदी ने ट्वीट कर सबको चौका दिया है। ललित ने ट्विट करते हुए लिखा की अभी पूरा परिवार के साथ मालदीव समेत दुनिया भर का टूर करने के बाद लंदन पहुंचा हूं। उन्होंने ने आगे लिखा मेरी बैटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ नई जिंदगी की शुरुआत अच्छी है। इसके बाद से ये खबर हर किसी को हैरान करने लगी।हालाकि ललित ने अपने दूसरे ट्विट में ये बात साफ कर दी की अभी दोनो की शादी नही हुई है , हम दोनो एक दूसरे को डेट करे रहे है।पर एक दिन जरूर शादी होगी।ललित मोदी ने आईपीएल में 2008 से 2010 तक ipl के चैयरमैन भी रह चुके है। साल 2005 से 2010 तक इन्होंने बीसीसीआई में उपाध्यक्ष भी रह चुके है। कहा जाता है इन्होंने ने ही ipl का आइडिया दिया था । हालाकि बाद के साल में इन पर कई तरह के आरोप मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी के आरोप में 2010 में इन्होंने भारत छोड़ दिया।आपको जानकर हैरानी होगी की ललित मोदी की पहली शादी अपनी मां की दोस्त से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ललित की पढ़ाई विदेश में हुई थी। ऐसे में उनकी मां की दोस्त मीनल से उनको प्यार हो गया। ऐसे में जब ललित ने उनको ये बात बताई तो मीनल उनसे काफी नाराज़ हुई थी। पर जब मीनल की शादी नाइजीरिया बिजनेसमैन से ज्यादा नहीं चली तो ऐसे में दोनो ने तलाक ले लिया। और बाद में ललित और मीनल ने घरवाले के विरोध में जाकर 1999 को शादी कर ली।लेकिन साल 2018 में मीनल की मृत्यु हो गई।