राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट – द फर्स्ट केस 15 जुलाई को रिलीज हो गई है। अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो जान ले कैसी है फिल्म। पढ़े ये फिल्म रिव्यू।
Hit the first case 2020 में आई तेलुगू फिल्म Hit the first case का रीमेक है. sailesh kolanu ने ओरिजनल फिल्म डायरेक्ट की थी और ये उनकी पहली फिल्म थी. उन्होंने ही रीमेक को भी डायरेक्ट किया है. कहानी ये है कि शहर से एक लड़की गायब हो जाती है. राजकुमाार राव HIT यानि Homicide intervention team में काम करते हैं और उनपर जिम्मेदारी आती है उस लड़की को ढूंढने की. इस दौरान राजकुमार के साथ भी कुछ घटनाएं घटती हैं. कई लोगों पर शक जाता है.कभी किसी पर तो कभी किसी पर और एंड में पता चलता है कि सच आखिर है क्या..फिल्म एक्शन थ्रिलर है और थ्रिल पैदा करने में कामयाब रहती है.आपको नहीं पता चलता कि अगले पल क्या होगा.अगर आपको ओरिजनल फिल्म नहीं देखी तो फिल्म आपको सीट से बांधकर रखती है.आपको लगता है कि अगर ध्यान भटका तो कुछ छूट जाएगा और यही इस फिल्म की खूबी है. फिल्म की शुरुआत थोड़ी अटपटी सी लगती है लेकिन जल्द फिल्म मुद्दे पर आ जाती है और एंड तक आप बंधे रहते हैं.
फिल्म में राजकुमार राव ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में वो एक ऐसा कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया। फिल्म की कहानी भी दमदार है और राजकुमार राव के अलावा भी फिल्म के बाकि एक्टर्स ने अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रोमांच लगातार बना रहता है और फिल्म भटकी हुई नहीं लगती है। अगर आपको एक्शन- थ्रिलर फिल्में पसंद हैं तो आपको यह जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म को शैलेश कोलानू ने निर्देशित किया है, जिन्होंने ऑरिजिनल तेलेगु फिल्म को डायरेक्ट किया था। तो वहीं इसके प्रोड्यूसर हैं भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर। इस फिल्म में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा के अलावा दलीप ताहिल, शिल्पा शुक्ला और संजय नार्वेकर भी हैं।