48 साल की मलाइका अरोड़ा का अंदाज गजब का है. मलाइका ने हाल ही में मिस इंडिया 2022 इवेंट में हिस्सा लिया था. मलाइका के लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है. मलाइका की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आईं मलाइकामलाइका के लुक की बात करें तो वह ट्रांसपेरेंट शिमी डीप नेक गाउन में नजर आईं. गोल्डन कलर की ड्रेस में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मलाइका ने नेकलेस और रिंग के साथ लुक को पूरा किया. मलाइका का ये लुक हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन की याद दिलाता है.सोशल मीडिया में हुईं ट्रोलमलाइका ने गले में बीच का स्टोन वाला नेकलेस पहना था. इस नेकलेस को देखकर फैंस को सलमान खान का ब्रेसलेट याद आ गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्रेसलेट को लेकर मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि ये सलमान खान का ब्रेसलेट है, गलती से घर से लेकर आ गई हैं क्या?