सोनम कपूरने बेबी सावरकी तसवीर शेर की थी. लंडन में बेबी शावर ये फंक्शन रखा था. ईस फंक्शन में पति आनंद आहुबा और कुछ गेस्ट को निमंत्रण भेजा गया था. ईस बेबी शावर के फ्लावर डेकोरेशन, फूड मेनु सहीत कई तसवीर भी शेर की थी. ईसके अलावा पति के साथ खिंची हुई तसवीर भी शेर की थी. सोनम कपूरने अनसीन तसीवर शेर की थी. ईस तसवीर मे सोनम के चहेरे पे एक अलग सी खुशी देखने को मिली थी. सोनम के आनंद के साथ खिंचे हुए फोटो सुर्खीया बटोर रहे है. सोनम कपूरने बोलिवूड मे बहोत कम फिल्मे की है लेकिन जितनी फिल्म की है ईसमे से ज्यादातर हिट फिल्म दी है. सोनम कपूरने कुछ समय फिल्मे करने के बाद सादी करली थी. सोनम का गोद भराई रसम बढीया तरीके से सेलिब्रेट हुआ था. सोनम ने ईस सेलिब्रेशन के मोंके पे पिंक मेक्सी ड्रेस पहेना था. ईसके साथ गोल्ड ईयरींग्स भी पहेने थे. सोनमने पोस्ट करते हुए लिखा था की अब सव सच लगने लग रहा है. में सुक्रगुजारत हुं जिसने वेलकम पार्टी दी है.