टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई विजय कृष्ण नरेश के बारे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय कृष्ण नरेश जिन्हें नरेश के नाम से जाना जाता है, अब चौथी शादी की तैयारी कर रहे हैं. जी हां, दावा किया जा रहा है कि नरेश इन दिनों कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्टार कपल गुपचुप तरीके से शादी की तैयारी कर रहा है. अगर दोनों शादी करते हैं तो अभिनेता नरेश की यह चौथी शादी होगी.पवित्रा लोकेश के साथ डेट कर रहे नरेशरिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा नरेश के साथ रिलेशनशिप में हैं. खबरें ये भी हैं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. महेश बाबू के भाई नरेश की पहले भी 3 शादियां हो चुकी हैं. वह तीनों पत्नियों से तलाकशुदा है. ये सभी तलाक निजी कारणों से हुए है. नरेश लंबे समय से कन्नड़ अभिनेत्री पवित्रा लोकेश के साथ रह रहे हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस नरेश के फैमिली फंक्शन में भी नजर आ आई थी.पवित्रा लोकेश की हो चुकी है शादीहैरानी की बात यह है कि अब तक कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है. हालांकि दोनों एक दूसरे से अलग हैं. ऐसे में एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश नरेश से आधिकारिक रूप से शादी करने से पहले अपने पूर्व पति से तलाक लेने की प्रक्रिया को पूरा करेंगी.