वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स फेम अदाकारा कुब्रा सैत ने अपनी नयी पुस्तक ओपन बुक: नॉट क्वाइट अ मेमॉयर में चुआनकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बोला कि जब वह 17 वर्ष की थीं तो उनका यौन उत्पीड़न हुआ है. उनके साथ यह घिनौनी हरकत उनके एक फैमिली फ्रेंड ने की थी. कुब्रा ने बोला कि वे इस बारे में अपने परिवार को भी नहीं बता पाई थीं. हालांकि, कई वर्षों बाद अदाकारा ने अपनी मां को इस बारे में बताया था. उन्होंने यह भी बोला कि इस दुर्व्यवहार के कई वर्ष बाद उनकी मां ने हाल ही में उनसे माफी मांगी है.
अंकल ने किया यौन शोषण
कुब्रा ने अपनी पुस्तक में बताया है कि करीब ढाई वर्ष तक एक फैमिली फ्रेंड ने उनके साथ उत्पीड़न किया. अपनी पुस्तक में इस घटना के बारे में बताते हुए कुब्रा ने बोला कि यह उनकी ज़िंदगी का ट्रॉमा था. उन्होंने लिखा कि जब वह 17 वर्ष की थीं तब वह एक बार अपने परिवार के साथ बेंगलुरू के एक रेस्टोरेंट में गई थीं. वहां का मालिक ने उनके परिवार के साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया. उस शख्स ने उनकी मां की आर्थिक तौर पर सहायता की थी. कुब्रा ने बताया कि उस सहायता के तुरंत बाद उस आदमी ने उनका यौन उत्पीड़न करना प्रारम्भ कर दिया था. उस शख्स ने कुब्रा से बोला कि वह उसे अंकल ना बोला करे बल्कि X कहे.
वह मुझे गंदे ढंग से छूने लगा
कुब्रा ने अपनी पुस्तक का एक पेज शेयर किया है, जिस पर लिखा है , मेरी मां ने उसे पैसे लौटाने के बारे में सोचा तो मैं भी खुश थी. तभी उसका एक हाथ कार की पिछली सीट पर गया, वह मुझे गंदे ढंग से छूने लगा और वह मुस्कुरा रहा था. उस पल मैं दंग थी. वह बार-बार हमारे घर आने लगा और मां उसके साथ हंसती. उसके लिए खाना बनाती. उनके सामने वह मेरे गाल को चूमता और कहता ओह माई कुब्रती तुम मेरी फेवरेट लिटिल वन हो. मैं असहज होते हुए भी चुप थी.
ढाई वर्ष तक करता रहा यौन उत्पीड़न
कुब्रा ने अपनी पुस्तक में लिखा कि एक बार उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. तब उस शख्स ने उनके परिवार की सहायता की. लेकिन, इस सहायता की उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. कुबरा ने बताया कि, उसने मुझे होटल बुलाया और मेरा साथ गलत काम किया. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि असल में ये क्या हो रहा है लेकिन मुझे यह याद है कि मैं सोच रही थी कि मैंने अपनी वर्जिनिटी खो दी. वह आदमी शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था. वह ढाई वर्ष तक मेरा यौन उत्पीड़न करता रहा.