बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर रेड शिमरी बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में जाह्नवी बेहद सेंसेशनल लग रही थीं. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि जैरी चेरी है. तस्वीरों में जाह्नवी थाई हाई स्लिट गाउन में थीं.जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जेरी’ का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. फिल्म 29 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय द्वारा निर्मित है. यह फिल्म तमिल फिल्म ‘कोलमावु कोकिला’ की हिंदी रीमेक है. तमिल फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.रेड बैकलेस गाउन में जाह्नवी कपूर किसी कयामत से कम नहीं लग रही हैं. उनकी अदाएं देख फैंस भी क्लीन बोल्ड हो गए हैं.