तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 14 साल पूरे होने जा रहे हैं. इन 14 सालों में जहां शो ने कामयाबी का झंडा लहराया है. वहीं कई कलाकारों के जाने से इसकी लोकप्रियता पर निश्चित असर पड़ा है. अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि टप्पू यानी राज अनादकट भी शो छोड़ने वाले हैं लेकिन अब ये लगभग पक्का हो गया है.दयाबेन, मेहता साहब के बाद अब टप्पू ने छोड़ा शोटप्पू का किरदार काफी समय से शो में नजर नहीं आ रहा है. शो में कारण बताया गया है कि टप्पू पढ़ाई के लिए मुंबई से बाहर जा रहा है. अभी तक सिर्फ इसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी. लेकिन अब खबर आई है कि राज अनादकट ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. यही वजह है कि उन्होंने अब शो को अलविदा कह दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है. वह रणवीर सिंह के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. फिलहाल उस प्रोजेक्ट के बारे में और कोई खुलासा नहीं किया गया है. इससे साफ हो गया है कि दयाबेन के बाद मेहता साहब अब टप्पू भी शो से अलग हो गए हैं और जल्द ही ये सभी बड़े पर्दे पर बड़े सितारों के साथ नजर आने वाले हैं.
previous post