‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी दूसरी बार मां बनी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. इस खबर की पुष्टि उनके पति और बिजनेसमैन मयूर पाडिया और उनके भाई अभिनेता मयूर वकानी ने भी की है। वहीं दिशा के फैंस इस खुशखबरी से काफी खुश हैं और उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.
दूसरी बार मामा बनने से बेहद खुश हैं दिशा के भाई
हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए दिशा के भाई मयूर ने कहा, ”मैं फिर से मामा बनकर बहुत खुश हूं. 2017 में दिशा को एक लड़की हुई थी. अब वह फिर से मां बनी है और मैं फिर से. मैं चाचा बन गया हूं. मैं बहुत खुश हूं।” आपको बता दें कि मयूर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सुंदर लाल की भूमिका निभा रहे हैं।
दिशा 2017 के बाद से शो में नजर नहीं आई हैं
दिशा की बात करें तो वह 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम कर रही थीं। उन्होंने सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और फिर कहा जा रहा था कि वह 5 महीने बाद शो में वापसी करेंगी। फिर नवंबर 2017 में दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन शो से छुट्टी लिए हुए 5 साल हो चुके हैं.
क्या शो में फिर नजर आएंगी दिशा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि दिशा के पति मयूर ने निर्माताओं से मांग की थी कि एक्ट्रेस दिन में सिर्फ 4 घंटे और महीने में 15 दिन ही काम करेंगी. ऐसी मांग को मेकर्स ने ठुकरा दिया था, जिसके चलते दिशा का मेकर्स से अनबन हो गई थी।
वहीं, हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया था कि वो दयाबेन को शो में वापस लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब दिशा के शो में आने की उम्मीद कम ही है.