मनोरंजन जगत की प्रसिद्ध अदाकारा और पंजाब की सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) तथा दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया है. दोनों की तरफ से कभी भी यह बात स्वीकार नहीं की गई कि वह एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के शरीरांत के पश्चात् ऐसी समाचारें भी सामने आई थी कि ये दोनों शीघ्र ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे.
वही सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मित हुए शरीरांत के बाद तो जैसे प्रशंसकों की दुनिया ही हिल गई. सिद्धार्थ शुक्ला के मृत्यु की समाचार ने हर किसी को तोड़कर रख दिया. सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसक उन्हें रोजाना याद करते हैं तथा #Sidnaaz के लिए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देना नहीं भूलते हैं. सिद्धार्थ के शरीरांत के तकरीबन 7 महीने बाद शहनाज गिल ने #Sidnaaz हैशटैग से जुड़ी अपनी फीलिंग्स पर खुलकर चर्चा की है. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि यह उनके लिए सिर्फ हैशटैग नहीं है.
इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा कि #Sidnaaz उनके लिए हैशटैग नहीं बल्कि पूरी जिंदगी है. BIG BOSS (Bigg Boss 13) फेम अदाकारा ने कहा है, लोगों के लिए #Sidnaaz सिर्फ एक हैशटैग है।।।उनकी पसंदीदा जोड़ी है मगर मेरे लिए ये मेरी जिंदगी था तथा मैंने इसे एक्सपीरियंस किया है।।।इसको जीया है. उन सभी लोगों का आभार जिन्होंने हमें साथ पसंद किया तथा इस हैशटैग को भी. मेरे लिए यह मेरा सब कुछ था. यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. मैं जहां भी जाऊंगी यह मेरे साथ ही रहेगा.इस इंटरव्यू में शहनाज गिल ने अपने दिल की बात सामने रखी है. उन्होंने साफ कहा है कि वह किसी को भी अपने रिलेशनशिप के बारे में उत्तर नहीं देना चाहती हैं. शहनाज गिल ने कहा, सिद्धार्थ के साथ मेरा क्या रिश्ता था।।।यह मैं हर किसी को क्यों बताऊं? उसके साथ मेरा क्या कनेक्शन था, मेरा क्या रिश्ता था? मैं किसी को भी इसका उत्तर नहीं देना चाहती हूं. बस मैं जानती हूं कि मैं उसके लिए कितनी स्पेशल थी और वह मेरे लिए कितना स्पेशल था. तो मुझे आवश्यकता नहीं है कि मैं किसी को इसके बारे में कुछ भी कहूं.
previous post