अभिनेता शाहरुख खान () की पठान (Pathaan) से आखिरकार बड़ी डिटेल सामने आ ही गई है. शाहरुख खान ने पठान की रिलीज डेट के साथ साथ टीजर वीडियो भी रिलीज कर दिया है, जिसे देख फैंस फिल्म देखने के लिए ओर भी एक्साइटिड हो जाएंगे. पठान के इस वीडियो में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की झलक भी दिखाई दी है. पहला मौका है जब पठान से ऑफिशियल वीडियो जारी किया गया है. वॉर निर्देसंदेह सिद्धार्थ आनंद की पठान को (Pathaan Release Date) वर्ष 2023 के रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.शाहरुख खान ने पठान के टीजर वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, मुझे पता है कि हमें देर हो गई है, लेकिन हमें याद तारीख याद है,
पठान का अब टाइम शुरू हो गया है. 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघर में आ रही है पठान. हिंदी, तमिल और ऑयलुगू में रेट्संदेह इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे. यशराज फिल्म्स के 50 वर्षों के यात्रा को पठान के साथ बिग स्क्रीन पर सेलिब्दर कर रहे हैं. शाहरुख खान की पठान अगले वर्ष 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.पठान के टीजर वीडियो को देख फैंस ने किंग खान के पोस्ट पर रिएक्ट करना शुरू किया. सभी के कमेंट्स को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस पठान को लेकर कितना एक्साइटिड हैं. बता दें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और कुछ हिस्सा कंप्लीट भी हो चुका है.
क्या खास है पठान के टीजर वीडियो मेंइस टीजर वीडियो की आरंभ जॉन अब्राहम के साथ होती है, जो कहते हैं, हमारे राष्ट्र में हम नाम रखते हैं हमारे धर्म और जाति से, लेकिन उसके पास ऐसा कुछ नहीं था. दीपिका पादुकोण की इस टीजर वीडियो में ऐंट्री होती हैं और वह पठान का परिचय देते हुए कहती हैं, यहां तक की उसके पास नाम रखने वाला भी नहीं था, उसके पास यदि कुछ था तो ये राष्ट्र इंडिया. दीपिका और जॉन के परिचय देने के बाद शाहरुख खान की पठान अवतार में ये कहते हुए एंट्री होती है, तो उसने अपने राष्ट्र को ही धर्म मान लिया और राष्ट्र की रक्षा को कर्म. जिनका नाम नहीं होता उनका नामकरण उनके साथ ही कर देते हैं. ये नाम कैसे और क्यों पड़ा इसके लिए थोड़ा सा इन्तजार कीजिए. जल्द ही मिलते हैं.