बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह एवं जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही फिल्म अटैक के पार्ट 1 में दिखाई देने वाले हैं. 1 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघर्स में रिलीज हो रही है. प्रशंसक इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर बहुत उत्साभलाई हैं. जॉन अब्राहम अपनी पूरी टीम के साथ इस मूवी का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस वीकेंड वह टैलेंट रियलिटी शो इण्डियाज गॉट टैलेंट में दिखाई देने वाले हैं. इनकी खास अपीयरेंस के बीच निर्माताओं ने प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें जॉन अब्राहम एक प्रतियोगी संग स्टंट में सम्मिलित होते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, होता यूं है कि इण्डियाज गॉट टैलेंट का एक प्रतियोगी जॉन अब्राहम की पीठ पर कांच की बोतल तोड़ देता है, जिसके बाद जॉन अब्राहम को बहुत गुस्सा आता है. जॉन अब्राहम उस प्रतियोगी को पकड़कर उठाते हैं तथा पास रखी लकड़ी की टेबल पर पटक देते हैं. टेबल टूट जाती है. जबकि, ऐसा करने से शो की जज शिल्पा शेट्टी एवं बाहालातह इंकार करते रह जाते हैं, मगर जॉन अब्राहम उनकी एक नहीं सुनते.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जो प्रोमो वीडियो साझा किया वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जॉन अब्राहम ने सबको अपने स्टंट्स और एक्शन की छोटी सी झलक दिखाकर किया स्टंट.” वही प्रशंसक जॉन अब्राहम के इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. फायर, बॉम्ब एवं लाफिंग इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
—————————————————