बिग बॉस में आने के बाद तेजस्वी प्रकाश के सितारे बुंलदियों पर हैं। एक तो उन्होंने इस शो का 15वां सीजन जीत लिया, दूसरा उन्हें एकता कपूर के नागिन 6 में नई नागिन के रोल में साइन कर लिया गया। नागिन 6, 12 फरवरी, 2022 से शुरू हो रहा है। शो के कई सारे प्रोमो रिलीज किए गए हैं जिसमें तेजस्वी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। नागिन शो को लेकर उमर उजाला ने तेजस्वी प्रकाश से विशेष बात की है। नागिन और बिग बॉस के घर से जुड़े सवालों का भी तेजस्वी ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया है।
इस बार नागिन की स्टोरी जरा हटकर रहने वाली है, आप इसे किस तरह से देखती हैं? नागिन सीरीज टीवी की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी में से एक है। मैं इसमें काम करेन को लेकर उत्साहित हूं। इस बार की नागिन पहले से काफी अलग है। सभी से ज्यादा ताकतवर और सर्वश्रेष्ठ नागिन है। उसका उद्देश्य पूरे देश को महामारी से बचाने का है, इसलिए नागिन भी इस बार ताकतवर है। नागिन के रास्ते में कठिनाइयां तो आएंगे लेकिन नागिन कैसे इसे हल करेगी लोगों को कैसे बचाएगी ये आप सभी को देखना है। आपने अब तक कई शोज में काम किया है, इनमें से कोई ऐसा शो जो आपके दिल के करीब हो? मेरे दिल के करीब बिग बॉस रहा है। क्योंकि मैं इस शो की विनर रही हूं। अगर विनर न भी होती तो भी यह मेरा पसंदीदा शो रहता। मैंने इस शो से बहुत कुछ सीखा है। शो ने लोगों के बारे में और मुझे अपने बारे में भी जानने का मौका दिया। ये शो खुद को चैलेंज करने पर मजबूर करता है। आप किस तरह के इंसान है, इस शो के जरिए दुनिया देख सकती है। मैंने बहुत मेहनत की है और कई लोगों ने मेरी इस मेहनत की तारीफ की है। इसलिए मैं हमेशा बिग बॉस की शुक्रगुजार रहूंगी। अपनी पसंदीदा नागिन के तौर पर आप किसे देखती हैं? मेरी पसंदीदा नागिन मौनी और अदा हैं। दोनों ने पहले सीजन में कमाल का काम किया था। मुझे दोनों का काम बहुत पसंद आया।
भविष्य में आप खुद को कहां देखती हैं? क्या हम आपको आने वाले दिनों में फिल्मों और सीरीज में भी देख सकते हैं?अभी फिलहाल मैं नागिन शो कर रही हूं। लेकिन भविष्य में मौका मिलने पर मैं जरूर काम करना चाहूंगी।आप जब बिग बॉस की विनर बनीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने नराजगी जताई, यहां तक कि स्टूडियो में बैठे लोग भी नहीं चाहते थे आप जीतें…उन लोगों के लिए आप कोई संदेश देना चाहें?जो लोग चाहते थे मैं न जीतूं उनकी वजह से ही मैं जीत पाई हूं। क्योंकि बहुत सी चीजें वो लोग नहीं चाहते थे और मैंने किया। उनकी दिक्कतें घर में मेरे वीआईपी बनने के बाद से ही शुरू हो गई थीं। जाहिर है उनका रिएक्शन ऐसा ही होगा। मैं लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं रखती हूं। मेरे दुनिया अलग है… मैं सिंपल रहना पसंद करती हूं। मैं मुंबई से हूं और मेरे स्कूल के दोस्त, कॉलेज के दोस्त ही मेरी असली दुनिया हैं। मुझे लगता है जिंदगी में कुछ हासिल करने से पहले जो लोग आपके साथ रहते हैं वही आपके असली दोस्त होते हैं। लता मंगेशकर जी को उनके एक गाने से याद करना चाहें तो, वह कौन सा गाना होगा….?नाम गुम जायेगा, चेहरा ये बदल जायेगा, मेरी आवाज़ ही पहचान है….
—————————————————